म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बभनडीहा, भलुही और बलियरी में गुरुवार को सौ
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बभनडीहा, भलुही और बलियरी में गुरुवार को सौ से ज्यादा किसानों को उच्च कोटि के गुणवत्ता पूर्ण मटर, लोटनी, मसूर और चना का बीज का वितरण किया गया।
बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक डा. राम स्वरूप मीणा ने विज्ञान और प्राद्यौगिकी मंत्रालय के सहयोग से बीज वितरण स्कीम के तहत आदिवासियों के आर्थिक उन्नति और उत्थान के जरिए रोजगार सृजन, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसानों को बीज उपलब्ध कराया। पीएचडी के छात्र अंबुज कुमार सिंह ने बोवाई के तरीके, गुड़ाई, निराई के साथ फसलों की सुरक्षा कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने की तकनीकी जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि यह बीज देश के उन्नतशील बीजों में एक है और सही समय पर बुवाई, सिंचाई करें तो किसानों की आय बढ़ेगी। ग्राम प्रधान संत कुमार ने किसानों का आह्वान किया कि वे समय से बीज की बुआई करें। इसको लेकर जो भी तकनीकी जानकारी चाहिए बीएचयू के कृषि विशेषज्ञ आप को देंगे। साथ ही खेत का स्थलीय अवलोकन करेंगे। इसके पूर्व डा. मीणा ने फल दार पौधे, सब्जी का बीज और सरसों का बीज वितरण किया। किसानों ने कहा कि बीएचयू से बरसात में वितरित सब्जी के बीज लगाने से सब्जी की अच्छी खेती हुई और बाजार पर आश्रित नहीं रहना पड़ा। इस मौके पर रामाशंकर, पूर्व प्रधान असर्फी, महीपत, राम प्यारे समेत अन्य किसान मौजूद रहे।