सोनभद्र में शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंत्रोच्चार और जयकारे के साथ मां की आराधना की। सुरक्षा…
सोनभद्र, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बुधवार को सप्तमी तिथि होने के चलते मंदिरों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही। इस दौरान मंत्रोच्चार व जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन किया। भक्तों के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया।
जैसे-जैसे शारदीय नवरात्र अंतिम चरण में पहुंच रहा है। भक्तों में आस्था व भक्तिभाव भी चरम पर पहुंचती जा रही है। बुधवार को नवरात्र सप्तमी तिथि पर मां का दर्शन-पूजन के लिए देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। राबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर, सातो बहन एवं मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे लगाये। दोपहर तक भीड़ रही। इस दौरान कई स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार देख भक्त भाव-विभोर हो उठे। संध्या आरती के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेका। उधर शक्तिनगर में ज्वालामुखी में भी दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी। सुबह से मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही।
डाला प्रतिनिधि के अनुसार: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन वैष्णों मंदिर में कालरात्री मां का पूजन के लिए उमड़ा जन सैलाब उमड़ा रहा। सुरक्षा व्यवस्था में डाला पुलिस व मंदिर प्रशासन मुस्तैदी से जुटा रहा। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार की सुबह साढे पांच बजे से ही मंदिर में मां के श्रृंगार के पश्चात पट को खोलकर भव्य आरती की गई। वैष्णों शक्ति पीठ धाम के मंहत श्रीकांत तिवारी ने बताया की सातवें दिन मां कालरात्री का पूजन हवन कर मां का आराधना करने से सभीे रोगों की मुक्ति मिलती है। मां के दरबार में सच्चे मन से पूजन हवन करने वाले को वह कभी निराश नहीं करती और उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं। मां सांध्यकालीन आरती देख कर दर्शनार्थी मुत्रमुग्ध हो गए। दूर दराज से आए श्रद्धालुओ ने मंदिर के महत्व को बताया। मंदिर समिति व स्थानीय चौकी द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा सिक्योरिटी के मेन गेट पर मेटल डिडेक्टर की तरफ से तलाशी ली जा रही है। डाला पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।