Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है। हालांकि, जब इंडिया टीवी ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पुष्टि हो गई कि यह वीडियो साबित हुआ।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, महंत नृत्य गोपाल दास की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही है। इस फोटो के साथ शेयर की जा रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष का निधन हो गया है। फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेंटिलेटर पर लेटे किसी व्यक्ति को झुक कर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है। एक फेसबुक यूजर ने इसी तस्वीर को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘अत्यंत दुखद , श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज ने ली अंतिम सांस। ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे। ॐ शांति ॐ शांति।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
इंडिया टीवी ने की पड़ताल
चूंकि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, इसलिए हमने इस दावे की जांच करने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें कहा गया था कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पड़ताल के दौरान हमें ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र‘ के आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर एक आधिकारिक बयान भी मिला। इसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को भ्रामक और गलत बताया गया और कहा गया कि महंत पूज्य नृत्य गोपाल दास जी महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में हैं।’
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और पीएम मोदी के द्वारा किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
इसी क्रम में हमने पीएम मोदी का एक्स अकाउंट खंगाला, जिसमें उनकी एक पोस्ट मिली। पीएम मोदी ने मार्च 2024 में कोलकाता में उनसे मुलाकात के बाद यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। पीएम मोदी वहां उनका हाल जानने के लिए पहुंचे थे और अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी।
फैक्ट चेक में क्या निकला
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। इंडिया टीवी द्वारा किए गए फैक्ट चेक से पुष्टि हुई कि महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने निवास मणि राम दास छावनी अयोध्या में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: शिवराज सिंह चौहान के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल, जानें इसकी सच्चाई
Fact Check: सनी देओल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेत पर ली सेल्फी! जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई