यूपी में एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त होने से मालगाड़ी बची। दरअसल सोमवार देर रात रायबरेली-प्रयागराज रेलखंड में लक्ष्मणपुर स्टेशन के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई। खेतों में पड़े सीमेंट के स्लीपरों को ट्रैक के पास लाया गया। जब यहां से मालगाड़ी गुजरी तो स्लीपर से टकरा गई और तेज आवाज आई। इसके बाद चालक ने गाड़ी को रोक दिया। स्लीपर को हटवाकर मालगाड़ी रवाना की गई। करीब 15मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।
सोमवार रात एक मालगाड़ी सतना से क्लिंकर (सीमेंट बनाने में प्रयोग होता है) लेकर कुंदनगंज (रायबरेली) आ रही थी। लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-15 सी में बेनीकामा के पास मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से टकरा गई। मालगाड़ी के इंजन के नीचे लगे काऊ कैचर से स्लीपर टकरा गए। इस दौरान तेज आवाज हुई। इस पर चालक ने मालगाड़ी रोक दी। नीचे उतर कर देखा तो स्लीपर लगा हुआ था। मालगाड़ी के दोनों चालकों ने स्लीपर हटाकर गाड़ी गंतव्य की ओर बढ़ा दी। साथ ही इसकी जानकारी दरियापुर रेलवे स्टेशन को दी गई।
अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक का कार्य चल रहा है। रेलवे ट्रैक में लगाने के लिए सीमेंट के स्लीपर रखे हुए थे। ये स्लीपर खेत में थे। आशंका है कि नीचे खेतों में पड़े सीमेंट के तीन स्लीपरों को खींचकर अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचाने का प्रयास किया है। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो मंगलवार को रेलवे अधिकारी रायबरेली पहुंचे। सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया। जगतपुर थाने जाकर घटना की सूचना दी गई। इसके बाद आरपीएफ ऊंचाहार में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई।