नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में एक बार फिर से आउटेज की खबरें आ रही हैं. देशभर के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें Instagram पर एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पहले Twitter) पर भी की गई है, जहां कई यूजर्स ने इसकी जानकारी दी है.
यूजर्स को Instagram ऐप खोलते वक्त “Something went wrong” और “Unexpected error occurred” जैसे एरर मैसेज मिल रहे हैं. यह समस्या एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन्स पर देखी गई है. यहां तक कि Instagram की वेब वर्जन पर भी यही समस्या आ रही है.
ये भी पढ़ें- अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 8000 रुपये से कम, अब खुलकर करो फोटोग्राफी
Downdetector की रिपोर्ट क्या कहती है?
आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफ़ॉर्म Downdetector पर भी कई रिपोर्ट्स आई हैं. करीब 64% यूजर्स ने लॉगिन संबंधित समस्याओं की जानकारी दी है, 25% यूजर्स सर्वर कनेक्शन की समस्या बता रहे हैं, और बाकी ऐप से संबंधित शिकायतें हैं.
Meta की प्रतिक्रिया
अब तक Meta (Instagram की पैरेंट कंपनी) ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. साथ ही इस समस्या के पीछे के कारणों का भी खुलासा नहीं किया गया है. यूजर्स बेसब्री से इस समस्या के समाधान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल Instagram पर लॉगिन और एक्सेस संबंधित दिक्कतें बनी हुई हैं.
Tags: Instagram Post, Tech news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 15:26 IST