सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। रेणुकूट क्षेत्र में पुलिस ने तीन कुंतल लहन नष्ट किया और शराब बनाने की भठ्ठी तोड़ दी। इस दौरान कई लोग मौके…
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन मे मादक पदार्थ, अवैध कच्ची शराब के बरामदगी के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने रेणुकूट क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन कुंतल लहन नष्ट किया। साथ ही भठ्ठी को तोड़ते हुए उपकरण बरामद किया। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेणुकूट मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र के शिवापार्क मोहल्ला, हाईटेक रेलवे लाइन के किनारे बने एक दर्जन घरों में दबिश दी। दबिश के दौरान घरों मे बना रहे शराब बनाने की भठ्ठी तोडते हुए शराब बनाने वाले उपकरण बरामद कर लगभग तीन कुंतल लहन नष्ट किया। शराब बनाने वाले मौके से सभी लोग अपने-अपने घरों से भाग गये। पुलिस की तरफ से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों व उनके घरों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।