नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश जल्द ही नए रोल में नजर आएंगे. हाल में इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कहने वाले श्रीजेश अब जूनियर टीम को कोचिंग देंगे. हॉकी इंडिया ने इस बारे में श्रीजेश से बात कर ली है और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा. 36 वर्षीय श्रीजेश ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया. श्रीजेश का इंटरनेशनल करियर विवादों से दूर रहा. उन्होंने अपने करियर में कई मैच अकेले अपने दम पर भारत को जिताए. गोलपोस्ट के अंदर श्रीजेश की मुस्तैदी कमाल की थी.
हॉकी इंडिया (HI) के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Dilip Tirkey) ने पेरिस से पीटीआई से कहा ,‘हम श्रीजेश (PR Sreejesh) को कुछ दिन के भीतर पुरूष जूनियर टीम (अंडर 21 ) का कोच बनाएंगे. हमने उनसे बात कर ली है और युवाओं को उनसे बेहतर कोई मार्गदर्शन नहीं दे सकता. उसमें असाधारण क्षमता है जो उसने ब्रिटेन के खिलाफ पेरिस में दिखाई. वह आने वाली पीढ़ी के गोलकीपरों को भी मार्गदर्शन देगा.’
एक सरहद… दो मां… नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की मां ने पेश की खेलभावना की मिसाल
खेल सीमाओं से परे है… यह लोगों को एकजुट करता है.. हरभजन बोले, नीरज-नदीम ने अच्छा मैसेज दिया है
‘श्रीजेश अगले साल जूनियर विश्व कप के लिए टीम को तैयार कर सकता है’
बकौल दिलीप टिर्की,‘हम चाहते हैं कि श्रीजेश कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा जैसे युवा गोलकीपरों को मार्गदर्शन दें जो उनकी जगह लेने जा रहे हैं.’अगले साल भारत में जूनियर विश्व कप होने वाला है. टिर्की ने कहा ,‘श्रीजेश अगले साल जूनियर विश्व कप के लिए टीम को तैयार कर सकता है.’ श्रीजेश ने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक का काम किया.
पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में होंगे ध्वजवाहक
श्रीजेश रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. आईओए ने कहा, ‘भारतीय ओलंपिक संघ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश संयुक्त ध्वजवाहक होंगे.’ आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व की भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे.
Tags: 2024 paris olympics, Hockey India, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 21:30 IST