New Vice Chancellor: उत्तर प्रदेश के आठ राज्य विश्वविद्यालयों में जल्द ही नए कुलपति की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से पांच की नियुक्ति कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल करेंगी तो तीन मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। राजभवन ने इन पांचों विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके बाद सर्च कमेटी का गठन किया जाएगा।
विन्ध्याचल मंडल के मिर्जापुर जिले में स्थापित मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले में स्थापित मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय और मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद जिले में स्थापित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पहले कुलपति की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी। नियमों के अनुसार पहले कुलपति की नियुक्ति राज्य सरकार करती हैं। इसके बाद नियुक्तियां राजभवन करता है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने चयन के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति कर सकते हैं।
उधर, राजभवन ने चौधरी चरण विश्वविद्यालय मेरठ, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में कुलपति के रिक्त होने वाले पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर है। शेष सभी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बीत चुकी है।
अब जल्द ही इन विश्वविद्यालयों के लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। सर्च कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पांचों कुलपतियों की नियुक्ति करेंगी। राजभवन ने अपनी वेबसाइट (www.upgovernor.gov.in) पर उपलब्ध कराए गए एक निर्धारित प्रारूप में आनलाइन आवेदन मांगा था। आवेदन में कुलपति पद के लिए केवल वही व्यक्ति पात्र होगा जिसने 65 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति पद का कार्यकाल तीन वर्ष का है।