मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन हाल में पेरिस ओलंपिक 2024 का मैच देखने पहुंचे. एक दिन पहले उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो हुईं, जिसमें उन्हें ऑडियंस के बीच तालियां बजाते और एक्साइटेड होत हुए देखा गया. वह, पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय तिरंगे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. हालांकि इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में पूछ रहे थे. लेकिन अब इसी इवेंट का एक वीडिया वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन को भाला फेंकने यानी जैवलिन थ्रो वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है. अभिषेक, नीरज को सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई देते हैं और उनसे गले मिलते हैं. अभिषेक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अभिषेक और नीरज का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिषेक बच्चन दो स्पोर्ट्स टीम के को-ऑनर
नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को जैवलिन थ्रोल में सिल्वर मेडल जीता और देश का नाम रोशन किया. अभिषेक इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर खुशी भी भी जताई. बता दें, अभिषेक की स्पोर्ट्स में काफी रुचि है. अभिषेक जयपुर पिंक पैंथ कब्बडी टीम और इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम चेन्नइयन एफसी के को-ऑनर हैं.
अभिषेक बच्चन ने सुनील छेत्री को दिया ट्रिब्यूट
इस साल जून में जब भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन और सेंटर फॉरवर्ड प्लेयर सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान किया, तो अभिषेक बच्चन ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने सुनील की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “लेजेंड्री करियर के लिए मुबारकबाद कैप्टन. मैं खुद सम्मानित महसूस करता हूं कि आपको देश के लिए खेलते हुए और मिसाले देते हुए देखा. भारत के महान खिलाड़ियों में एक.. थैंक्यू.”
Tags: Abhishek bachchan, Neeraj Chopra, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 10:30 IST