नई दिल्ली. विनेश फोगाट को फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला चंद घंटे के भीतर होने वाला है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन ने विनेश की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली है. विनेश ने जब से अपील की है, तब से करोड़ों भारतीयों को फैसले का इंतजार है. अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. आज 10 अगस्त को रात 9.30 बजे (भारतीय समय) यह फैसला आ जाएगा.
कैस का यह फैसला ना सिर्फ विनेश फोगाट की किस्मत बदल सकता है, बल्कि भारत की मेडल टैली में भी अंतर पैदा कर सकता है. अगर विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला आता है तो कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. उनका यह मेडल भारत को भी टैली में ऊपर पहुंचा देगा. अभी भारत ने कुल छह मेडल जीते हैं. अगर विनेश को मेडल मिला तो भारत के 7 मेडल हो जाएंगे.
क्या है पूरा मामला
भारत की विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो वर्ग में उतरीं. उन्होंने पहले दिन तीनों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. दूसरे दिन जब उनका वजन किया गया तो यह तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला. इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने जिसे सेमी फाइनल में हराया था, उसे प्रमोट करके फाइनल में जगह दे दी गई. विनेश को ना ही मेडल मिला और ना ही उन्हें कोई रैंकिंग दी गई.
विनेश ने किया चैलेंज
विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) में अपील की है. उन्होंने डिसक्वालीफाई किए जाने को चैलेंज नहीं किया है, लेकिन खुद के लिए जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है. विनेश का कहना है कि उन्होंने जब फाइनल में जगह बनाई थी, तब उनका वजन तय सीमा (50 किलो) के भीतर था. उन्हें फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित किया है लेकिन सेमीफाइनल जीतने तक ऐसा नहीं था. इसलिए उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सिल्वर मेडल मिलना चाहिए. विनेश का पक्ष भारत के सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा.
विनेश की अपील पर शुक्रवार को ही सुनवाई पूरी हो गई थी. इसके बाद कहा गया था कि रविवार तक फैसला दे दिया जाएगा. लेकिन तब फैसले का वक्त तय नहीं था. शनिवार को जानकारी आई कि विनेश की अपील पर शाम छह बजे (स्थानीय समय) तक फैसला आएगा. भारत और फ्रांस के समय में साढ़े तीन घंटे का अंतर है. यानी जब फैसला आएगा उस वक्त तक भारत में रात के 9.30 बज चुके होंगे.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 14:53 IST