नई दिल्ली. अमन सेहरावत… नाम तो याद होगा. भारत के इस उभरते हुए पहलवान ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. अमन पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने गए थे. अपने डेब्यू ओलंपिक में ही उन्होंने पदक जीतकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. ओलंपिक में पदक जीतने वाले अमन भारत के सबसे युवा एथलीट बन गए हैं. भारतीय कुश्ती के इस नए स्टार ने दिखा दिया है कि आने वाला समय उन्हीं का है. ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया को ट्रायल में हराकर पेरिस पहुंचने वाले अमन जब 11 साल के थे, तब उनके माता पिता का देहांत हो गया था. अमन पेरिस गोल्ड जीतने के लिए गए थे लेकिन यह सपना उनका पूरा नहीं हो सका. हालांकि उनका कहना है कि वह लॉस एंजिलिस 2028 में खेले जाने वाले ओलंपिक में गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे.
छोटी उम्र में सिर से माता पिता का साया उठने के बाद मुश्किल समय में अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) को चाचा ने सहारा दिया. जिन्होंने अमन को कुश्ती के लिए छत्रसाल स्टेडियम में एडमिशन कराया. अमन इसी स्टेडियम में हॉस्टल में रहते हैं. उन्होंने अपने कमरे की दीवार पर लिखा है, ‘ इतना आसान होता तो हर कोई कर लेता.’ अमन इसी से मोटिवेट होते हैं. उनका कहना है कि ये सब चीजें उन्हें मोटिवेट करती हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे. उन्होंने ब्रॉन्ज जीतने के साथ साथ 2008 से ओलंपिक में पदक जीतने के सिलसिले को भी जारी रखा.
टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक पर… श्रीलंका से 27 साल बाद मिली हार.. अगली वनडे सीरीज किस टीम के साथ?
अभी तक किसी टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटे
अमन सेहरावत 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कुश्ती करते हैं. वह अभी तक जिस टूर्नामेंट में गए वहां से खाली हाथ नहीं लौटे हैं. दिग्गज पहलवानों का कहना है कि अमन आने वाले समय में बड़े रेसलर बनकर उभर सकते हैं. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्तो रिको के पहलवार डारियन क्रूज को 13-5 से हराया. ब्रॉन्ज मेडल मैच से एक रात पहले अमन सो नहीं पाए थे क्योंकि उनका वजन बढ़ गया था. इसके लिए वह पूरी रात साइकिलिंग आदि करते रहे.
अमन ने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा
अमन सेहरावत से पहले शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत की सबसे युवा एथलीट थीं. सिंधु ने 21 साल एक महीना और 14 दिन की उम्र में ओलंपिक में पदक जीता था. उन्होंने रियो ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था वहीं अमन 21 साल और 24 दिन की उम्र में ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट बने. सेमीफाइनल में हारने के बावजूद अमन ने हिम्मत नहीं हारी और वह मेडल के लिए आखिरी समय तक जी जान लगाते रहे. अमन ने जीत के बाद कहा कि अब उनकी नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर है.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 18:00 IST