बिहार के समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक लड़के को पेड़ से बांधकर पीटा गया। तालिबानी सजा का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी युवकों की पहचान सोनू कुमार और मो. गुलाब के रूप में की गई है। वहीं, पीड़ित का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है। युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मामला सिंघिया थाना क्षेत्र का है। मामले के संबंध में बताया जाता है कि सोनू कुमार नाम के युवक का मोबाइल गायब हो गया था। अगरौल गांव के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार का पहले से सोनू के घर पर आना-जाना था। सिद्धार्थ पर मोबाइल चोरी करने के शक हुआ तो आरोपियों ने शक के आधार पर सिद्धार्थ के गांव अगरौल पहुंचकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की। पिटाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वीडियो वायरल होने के बाद सिंघिया थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दोनों आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। दोनों आरोपी फरार हैं और खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
वीडियो में दिखी हैवानियत
वायरल वीडियो में फोन चोरी का आरोपी पेड़ से बंधा दिख रहा है। वहीं, सोनू और गुलाब डंडे से पीट रहे हैं। आरोपी पूरी ताकत के साथ सिद्धार्थ को मार रहे हैं। इस बीच उनका डंडा भी टूट जाता है और वह टूटे डंडे सी ही सिद्धार्थ को पीटते रहते हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोग उन्हें रोकने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी नहीं रुकते और सिद्धार्थ को पीटते रहते हैं।
(समस्तीपुर से संजीव नैपुरी की रिपोर्ट)