Rooftop solar panel: महंगी बिजली और बढ़ती खपत के बीच सौर ऊर्जा की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लांच होने के बाद रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना आसान हो गया है। सरकार अच्छी-खासी सब्सिडी भी दे रही है। नतीजतन पिछले चार माह में सात हजार उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाने के लिए बिजली का लोड बढ़वा लिया है। अधिकांश लोगों ने एक-दो किलोवाट विद्युत लोड से तीन किलोवाट लोड तक बढ़वा लिया है।
केंद्र और राज्य सरकार की एक किलोवाट लोड पर सोलर सब्सिडी 45 हजार और दो किलोवाट पर 90 हजार रुपये सब्सिडी आती है। वहीं तीन किलोवाट लोड पर सोलर सब्सिडी सर्वाधिक 1.08 लाख रुपये आती है। इसीलिए लखनऊ में जिन उपभोक्ताओं का एक, दो किलोवाट लोड कनेक्शन था। उन लोगों ने तीन किलोवाट लोड बढ़वाने के लिए आवेदन किया।
सोलर विशेषज्ञ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में 80 प्रतिशत सोलर उपभोक्ताओं ने तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। बाकी 20 प्रतिशत में पांच किलोवाट और अधिक लोड का पैनल लगवाया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सदस्य हिमांशु रावत ने बताया कि यूपी में रूफटॉप सोलर प्लांट से 375 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसमें लखनऊ टॉप पर है। अब तक 17,528 घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लग चुके हैं। इसके बाद बनारस और कानपुर का नंबर है।
सोलर पैनल में स्थिति
जिला पंजीकरण कनेक्शन
लखनऊ 34833 17,528
बनारस 51826 7363
कानपुर 26770 2141
प्रयागराज 28254 1962
(नोटआंकड़े बिजली विभाग द्वारा जारी)
संयंत्र पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी
संयंत्र की क्षमता केंद्र सब्सिडी राज्य सब्सिडी कुल सब्सिडी
एक किलोवाट 30 हजार 15 हजार 45 हजार
दो किलोवाट 60 हजार 30 हजार 90 हजार
तीन किलोवाट 78 हजार 30 हजार 1.08 लाख
चार से दस किलोवाट 78 हजार 30 हजार 1.08 लाख
ऐसे करें आवेदन
सोलर पैनल लगवाने के लिए https//pmsuryagharyojana.in/ पर आवेदन करना होगा। आवेदक को आधार, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, बिजली बिल की कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।