ऊर्जांचल के अनपरा में रामलीला के मंचन से भारी भीड़ उमड़ी। दुराशनी देवी मंदिर में परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम विवाह का आयोजन हुआ। राम विवाह के दौरान पुष्प वर्षा की गई और राम बारात गाजे-बाजे के साथ…
अनपरा/शक्तिनगर। ऊर्जांचल में रामलीलाओं के मंचन और देवी दर्शनों को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है। अनपरा दुराशनीदेवी मंदिर में शुक्रवार को परशुराम लक्ष्मण संवाद और रामविवाह के बाद शनिवार को राज्याभिषेक व राम वनवास और राम केवट संवाद का श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ उठाया। अनपरा कालोनी रामलीला में राम विवाह से पूर्व समिति के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पटेल ने राम-सीता की पांव पूजन व आरती उतारी और दर्शकों ने जमकर पुष्प वर्षा की । बीना रामलीला मंडप में भी शुक्रवार को रामविवाह हुआ। कलाकारों नें राम बारात मे श्री राम भगवान रथ पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ आतिशबाजियों के साथ बारात निकली। सैकड़ों लोग जय श्री राम का जयकारे के बीच रामजानकी मंदिर होते, बीना चौकी, शॉपिंग कांम्प्लेक्स होते रामलीला मंडप पहुंचे। श्री राम का पैर पूजने के साथ विधि विधान से राम विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर व्यास मुनि पाठक,रवि राठौर, श्याम कार्तिक तिवारी के साथ दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।