अनपरा में हिण्डालको रेनुपावर के आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 225 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आरपी सिंह…
अनपरा,संवाददाता। हिण्डालको रेनुपावर के आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (ऊर्जांचल ज़ोन) का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में दौड़; ऊॅंची कूद, लम्बी कूद, भाला-फेंक, जैम्बलिंग, डिसकस थ्रो आदि के प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले हुए जिनमें चौदह वर्ष ,सत्रह वर्ष और उन्नीस वर्ष के नीचे वर्ग के खिलाडि़यों (बालक-बालिकाओं) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के कुल पांच विद्यालयों की टीमों के लगभग 225 खिलाडि़यों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरपी सिंह (यूनिट हेड-रेणुपॉवर डिवीजन, रेणुसागर) ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार-जीत से परे खेल में सहभागिता ही सबसे बड़ी जीत है। कुल 63 प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई, जिसमें ए.बी.आई.सी.,रेनुसागर ने 23 में पहला स्थान, 19 में दूसरा स्थान और 17 प्रतियोगिताओँ में तृतीय स्थान कर अपना महत्व बनाए रखा। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० ब्रजेश कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथियों शैलेश विक्रम सिंह (उपाध्यक्ष- रेणुपॉवर डिवीजन), प्रणव सोनी ( एचआर हेड, रेणुसागर) की अहम भूमिका रही।