यूपी में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। जगह-जगह पर मां दुर्गा का पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं, रामलीला के लिए शहर-चौराहों को सजाया जा रहा है। हालांकि इस बीच फर्रुखाबाद में राम बारात में हरे रंग की लाइट लगाए जाने को लेकर बवाल हो गया। हिंदू महासभा ने विरोध जताया और कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझ के किया गया है। वहीं, सड़कों पर हरे रंग की लाइट लगाए जाना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
राम बारात में हरे रंग की लाइट लगाये जाने का शुक्रवार को विरोध किया गया। हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें जब इसको लेकर जानकारी हुई तो उन्होंने कमेटी के लोगों से बातचीत की एक ही कलर की लाइट लगाने का विरोध किया गया कमेटी की ओर से भरोसा दिया गया कि आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर बार राम बारात में अलग-अलग कलर की लाइट लगती थी लेकिन इस बार एक कलर की लाइट लगी है इसलिए इसका विरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि विरोध को देखते हुए लाइटों में बीच-बीच में दूसरे रंग की लाइट लगाई गई है। युवा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर अपनी बात की है उन लोगों को भी समझाया गया है।