Free ration distribution date: इस महीन अक्तूबर में पांच अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक फ्री राशन का वितरण किया। इस दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को गेहूं 2 किग्रा और 3 किग्रा चावल यूनिट की दर से निःशुल्क वितरित किया जाएगा
Free ration October distribution date: अक्तूबर माह का फ्री राशन वितरण आज से शुरू हो गया है। पांच अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक होगा। इस दौरान दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल कुल पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से राशन पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी तरह प्रति कार्ड अंत्योदय के उपभोक्ताओं को 35 किलोग्राम राशन मिलेगा।
सूचना के मुताबिक, जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को माह अक्टूबर में उचित दर विक्रेताओं को पांच अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को गेहूं 14 किग्रा प्रतिराशनकार्ड व चावल 21 किग्रा प्रति राशकार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को गेहूं 2 किग्रा और 3 किग्रा चावल यूनिट की दर से निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
ऐसे राशनकार्डधारक जिनका किन्ही कारणों से आधार कार्ड नहीं बना है अथवा जिनका अंगूठा/आंख ई-पास मशीन स्वीकार नहीं कर रही है। ऐसे राशनकार्डधारकों को 25 अक्टूबर को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं दी जाएगी।