अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को 20 लाख
अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को 20 लाख रुपये में बेची जमीन चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी हसमुल्ला अंसारी ने पुन: कब्जा ली। यह आरोप लगा जमीन क्रेता कुतुबुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन उम्र 60 वर्ष निवासी पश्चिम परासी वार्ड क्रमांक चार ने जब पुलिस से गुहार लगायी तो महिला संग बलात्कार के केस में फंसा कर बर्बाद करने की धमकी दी उसे आरोपी द्वारा दी गयी। पुलिस के आलाधिकारियों तक गुहार लगाने पर भी कोई राहत नही मिली तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। सिविल जज के आदेश पर अनपरा पुलिस ने आरोपी विक्रेता हसमुल्ला अंसारी पुत्र अब्दुल हमीद अंसारी उम्र 48 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित कुतुबुद्दीन का कहना है कि अनपरा मोड़ स्थित जमीन 18 गुणा 85 फीट पर उसका ताला लगा था लेकिन वह जबरिया तोड़ दिया गया जबकि उसके पास पांच सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर बीस लाख रुपये देने के साक्ष्य व खरीद फरोख््त में शामिल गवाहों के हस्ताक्षर भी मौजूद है।