अनपरा बिजलीघर ने अप्रैल से सितंबर तक 451 मिलियन यूनिट अतिरिक्त बिजली उत्पन्न की। इस दौरान 84.71 प्रतिशत पीएलएफ के साथ कुल 9785 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 105…
अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर ने चालू वित्त वर्ष की भीषण गर्मी वाली पहली छमाही(अप्रैल-सितम्बर ) में 451 मिलियन यूनिट अधिक बिजली पैदा कर प्रदेश को बड़ी राहत दी है। उत्पादन निगम के सर्वाधिक सस्ती बिजली देने वाले अनपरा बिजलीघर ने सितम्बर तक 84.71 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 9785 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो बीते साल 80.81 प्रतिशत पीएलएफ पर 9334 मियू की तुलना मे लगभग 105 प्रतिशत रहा। इसके अतिरिक्त ओबरा सी और जवाहरपुर की 660 मेगावाट की नयी इकाइयां चालू होने का भी लाभ प्रदेश को मिला। इन बिजलीघरो से लगभग 2552 मिलियन यूनिट अतिरिक्त उत्पादन हुआ। नतीजतन 7135 मेगावाट के उत्पादन निगम के पांचों बिजलीघरों ने पहली छमाही में कुल 72.05 प्रतिशत पीएलएफ पर 20713 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो किसी भी छमाही का अभी तक का सर्वाधिक उत्पादन बताया गया है। बीते साल पहली छमाही में निगम के बिजलीघरों ने 67.16 प्रतिशत पीएलएफ पर 17803 मियू बिजली का ही उत्पादन किया था। हरदुआगंज बीते साल की पहली छमाही के उत्पादन से पिछड़ गया है जबकि पारीछा का उत्पादन लगभग बराबर रहा।