अनपरा तापीय परियोजना में संविदा श्रमिकों ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि संविदा कंपनियां श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं और प्रबंधन अपने लिखित समझौते का पालन नहीं…
अनपरा,संवाददाता। जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले मजदूरों ने अनपरा तापीय परियोजना के मैटिरियल गेट पर काला फीता बांध कर किया विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि परियोजना में संविदा कम्पनियां श्रम कानून का खुलेआम उल्लंघन कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई शिकायतों के बाद भी नही हो रही। संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि अनपरा प्रबंधन अपने ही लिखित 14 सूत्रीय समझौते का पालन नहीं करा पा रहा । फरवरी 2024 का भुगतान बकाया है तो किसी कम्पनी में अगस्त, सितम्बर का बाकी है।न्यूनतम मजदूरी के नाम पर 240, 250 रुपये में काम कराया जा रहा जबकि हेल्पर का रेट 410 रुपये निर्धारित है। काला फीता बांध कर तीन दिन विरोध होगा इसके बाद अगलेआंदोलन की रणनीति तय होगी।मुस्ताक अहमद, अम्बे लाल महतो, ओमप्रकाश सिंह राजकुमार, लिलावती , राजकुमारी, शांन्ति,जोखनि देबी सरस्वती, पूजा, चमेली, अनिल कुमार, उमाशंकर,कोस्मस तिर्की अजय सिंह, फूल सिंह,पृथ्वीराज समेत सैकड़ों महीला पुरुष मजदूरों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।