HP Police Bharti : हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें 708 पद पुरुष और 380 पद महिला कांस्टेबल के हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों में से 208 पदों को अनारक्षित श्रेणी से भरा जाएगा। शेष पद आरक्षित हैं। 19 पद अनारक्षित फ्रीडम फाइटर में से, 54 पद होमगार्ड में से, 101 पद अनारक्षित श्रेणी के एससी में से, 16 पद एससी (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर) में से, 24 पद एससी बीपीएल में से, 27 पद एससी होमगार्ड में से भरे जाएंगे। 20 पद एसटी अनारक्षित में से, 8 पद एसटी -बीपीएल में से, 4 पद एसटी होमगार्ड, 14 पद ओबीसी (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर), 25 पद ओबीसी बीपीएल, 22 पद ओबीसी होमगार्ड, 3 पद (पूर्व सैनिकों के आश्रितों) में से, 68 पद आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में से तथा 13 पद आर्थिक रूप से पिछड़े होमगार्ड में से भरे जाएंगे। वहीं महिला कांस्टेबल वैकेंसी में 104 पद अनारक्षित हैं। उम्मीदवार .hppsc.hp.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य लोक सेवा आयोग पहली बार पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों की तृतीय श्रेणी पदों के लिए भर्ती आयोजित कर रहा है।
आपको बता दें कि पहले ये पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुलिस विभाग द्वारा की जानी थी, लेकिन पिछली सरकार के दौरान पुलिस भर्तियों में हुई गड़बड़ियों के बाद पुलिस भर्ती लोक सेवा आयोग से करवाने का निर्णय लिया गया था।
योग्यता- 12वीं पास ।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 26 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। होमगार्ड के लिए 29 वर्ष है।
कद-काठी
पुरुष
हाईट – 5 फीट 6 इंट, एसटी व एसटी के लिए – 5 फीट 4 इंच।
सीना – 31” ×32”, एसटी व एसटी के लिए – 29” ×30”
महिला
हाईट – 5 फीट 2 इंट, एसटी व एसटी के लिए – 5 फीट ।
वेतन – लेवल -3 (20200 – 64000 रुपये)
चयन – फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों, पीएसटी हाइट अंकों और मूल्यांकन-एनसीसी प्रमाणपत्र अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें पुरुषों को साढ़े 5 मिनट में 1500 मीटर दौड़ना होगा। 1.35 मीटर ऊंची कूद और 4 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। 100 मीटर की रेस 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
महिलाओं को 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर दौड़ना होगा। 1.10 मीटर ऊंची कूद और 3 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। 100 मीटर की रेस 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के लिए एक जिला चुनना होगा। एक बार चुने गए जिले में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।