अनपरा/शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र
अनपरा/शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री स्वरूप का भक्तिभाव से पूजन पाठ किया गया। अनपरा के औड़ी में मां दुराशनी देवी मंदिर , डिबुलगंज में मां दुर्गा मंदिर पर भी काफी संख्या में भक्त पहले दिन दर्शन को उमड़े। कलश स्थापना मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धापूर्वक किया गया। कई स्थनों पर जगराते का आयोजन भी शुरू हुआ।मां ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा ने बताया कि प्रथमदिवस पर हजारों भक्तों ने माता के दरबार में मत्था टेक सुख समृद्धि की कामना की। प्रात: 3:30 बजे पूजन प्रारंभ हुआ। 4:00 बजे आरती कराकर माता जी के कपाट दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:00 तक मध्यान आरती के लिए कपाट बंद रहे। शाम 7:00 बजे महा आरती के बाद रात्रि 11:00 तक माता का दरबार खुला रहा।।मंदिर प्रांगण में फूल माला के साथ प्रसाद की दुकानें सजी रही। ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। सुरक्षा व्यवस्था को थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह समेत तमाम पुलिस बल मुस्तैद रहा। सीसीटीवी कैमरों से पैनी निगाह अवांछनीय तत्चों पर रखी जा रही है। मंदिर परिसर में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे।