डाला, हिन्दुस्तान संवाद। मानव तस्करी रोधी के जिला बाल संरक्षण इकाई व वन
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। मानव तस्करी रोधी के जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टाप सेंटर की संयुक्त टीम ने नवरात्रि के प्रथम दिन डाला वैष्णो माता मंदिर, कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया।
जिला बाल संरक्षण इकाई के ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी के रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के समन्वय से ऐसे नाबालिग बच्चों का डाटा तैयार कराया जा रहा है, जो बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल तस्करी या बंधुआ मजदूरी में संलिप्त है या बनाये गये हैं। जिसके संबंध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए नबालिग बच्चों का परिवार में पुर्नवासन कराया जा सके। साथ ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित सूचना तत्काल चाइल्ड लाईन टोल फ्री नंबर (1098)या महिला हेल्फलाइन टोल फ्री नम्बर 181,112 सूचित कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव ने मौकेपर उपस्थित लोगों से भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता पैदा करना तथा जन सामान्य को भीख देने से रोकने हम सबकी जिम्मेदारी है।