पीजीआई की ओपीडी में अब वीआईपी के साथ सामान्य रोगियों को मदद के लिये पेशेंट हेल्पर मिलेंगे। यह रोगी का रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और जांच के साथ ही भर्ती रोगियों को वार्ड तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। संस्थान प्रशासन ने नई सुविधा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ओपीडी में अतिरिक्ति पेशेंट हेल्पर तैनात किये जाएंगे। ताकि रोगियों को किसी भी काम के लिय भटकना न पड़े।
पीजीआई की ओपीडी रोज करीब तीन हजार रोगी आते हैं। रोगियों का दबाव बहुत होती है। अधिकांश रोगी गरीब व ग्रामीण इलाकों से होते हैं। इन्हें सही जानकारी न होने की वजह से रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर को दिखाने से लेकर अन्य काम के लिये भटकते रहते हैं। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि रोगियों की सहूलियत को लेकर ओपीडी में नई सुविधा शुरू करने पर काम किया जा रहा है। ओपीडी में जगह जगह पर रोगियों की मदद के लिये कर्मचारी मिलेंगे।
यह कर्मचारी रोगियों को रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने, रिपोर्ट लेने से लेकर जांच व भर्ती में मदद करेंगे। निदेशक ने बताया कि ऑन लाइन पंजीकरण कराकर आने वाले हर रोगी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि मरीजों को मदद मुहैया करायी जा सके।