यूपी के लखीमपुर शहर में दो दिन पहले आयोजित कवि सम्मेलन में सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक शेरो-शायरी करते-करते अचानक से बहक गए और खुद की जीवन शैली बताने लगे। इसके बाद पंडाल में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वायरल वीडियो में विधायक योगेश वर्मा खुद अपनी पीने की आदत का जिक्र करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो एक अक्टूबर की रात शहर में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान का बताया जा रहा है। कवि सम्मेलन में संतोष आनंद, हरिओम पंवार, डॉ. विष्णु सक्सेना, सबीना अदीब, सर्वेश अस्थाना जैसे कवि और शायरा पहुंचे थे। इस कवि सम्मेलन का हिस्सा सदर विधायक योगेश वर्मा भी बने। योगेश वर्मा कवि सम्मेलन के मंच पर पहुंचे और डॉ. विष्णु सक्सेना के पास खड़े होकर शेरो-शायरी करने लगे। विधायक बोलते-बोलते अचानक से बहक गए। और वह कहन लगे, कहा गया है कि कैसे बदल जाओगे? मुक्तक तो ध्यान नहीं है, पर मैं अपनी जीवनशैली के बारे में बताना चाहता हूं।
सदर विधायक बोले-न मैं कभी बदला हूं। मैं जैसा हूं आपके सामने हूं। पूरी खुली किताब हूं आपके सामने। मैं दरुआ हूं, अगर मैं पीता हूं तो सबके सामने पीता हूं। केवल यही इल्जाम मेरे ऊपर है। मैंने पूरे जीवन में किसी का खून नहीं पिया। मैं पीता हूं तो अपनी मित्र मंडली के साथ पीता हूं। विधायक के ये बोल किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए और पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। हालांकि सदर विधायक योगेश वर्मा का फोन बंद होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने वायरल वीडियो की जानकारी से इनकार किया है।