सोनभद्र, संवाददाता। चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल
सोनभद्र, संवाददाता। चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान नवरात्रि, रामनवमी, दीपावली, छठ पूजा आदि को शांति पूर्वक मनाते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीआईजी ने कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं के नेतृत्व में अपने सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक लेकर कार्रवाई करें। सभी क्षेत्राधिकारियों को अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखने व ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों की तरफ से तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दिया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आमजन से अपील की जाए। कहा कि सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने की कार्रवाई की जाए। इस मौके पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, एएसपी आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी आदि रहे।