सोनभद्र, संवाददाता। जिले में कई जगहों पर मंगलवार की शाम को रामलीला की शुरूआत
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में कई जगहों पर मंगलवार की शाम को रामलीला की शुरूआत हो गई। मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। कलाकारों ने सुंदर ढंग से प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
ओबरा नगर की प्रसिद्ध श्री राम मंदिर रामलीला का शुभारंभ मंगलवार की देर शाम दीप प्रज्वलन व मुकुट पूजा के साथ हुआ। आदर्श रामलीला समिति रीवा मध्य प्रदेश के कलाकारों ने नारदमोह का मंचन भी सुंदर ढंग से किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्र राम की मुकुट पूजा कर रामलीला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर चलते हुए हम सभी को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। बुराई पर अच्छाई की विजय ही रामलीला का अर्थ होता है। इस मौके पर संरक्षक गिरीश नारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद सेठ, देव प्रकाश मौर्या, रमेश सिंह यादव, नीलकांत तिवारी, सुनीत खत्री, संजीत कुमार चौबे, राकेश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, अध्यक्ष आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नीलेश मिश्रा, सचिव सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष अन्वेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी छोटेलाल मिश्र आदि रहे।
बाजार स्थित साप्ताहिक बाजार मंडी में मंगलवार की शाम मुख्यअतिथि आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे जीवन में रामलीला मंचन का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सबको राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। कहा कि आज हमारे समाज में अनैतिक बुराइयां उत्पन्न हो गई हंै। लोग प्रलोभन या भाइयों व परिवार में दूरियां इस कदर बढ़ रही है कि लोग माता पिता व भाइयों के जान के दुश्मन बन जा रहे हैं। इसलिए हम सब अपने परिवार के साथ रामलीला मंचन देख कर अपने जीवन मे परिवर्तन कर सकते हैं। इस मौके पर विनोद गर्ग, लल्लन सिंह, योगेन्द्र चौबे, विश्राम गुप्ता , बृजकिशोर गुप्ता, उपेंद्र प्रताप सिंह, यशवंत सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरि, सीताराम शर्मा आदि रहे।
रामलीला समिति तुर्रा बाजार पिपरी में संपूर्ण रामायण मंचन का मंगलवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने शुभारंभ किया। श्री रामलीला रसमिति पिपरी की तरफ से वर्ष 1960 से रामलीला मंचन का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। इस बार भी रामलीला मंचन का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को रावण दहन के साथ समाप्त होगा। रामलीला मंचन के लिए रीवां मध्य प्रदेश से आए दर्जनों कलाकार भगवान राम की लीला का पाठ करेंगे। इस मौके पर अजीत गुप्ता, सुशील गुप्ता, ओमप्रकाश दुबे,बृजेश दुबे, रमाशंकर अग्रहरि, इशिका पांडेय, प्रवीण पांडेय आदि रहे।