यूपी के कानपुर में गुजैनी के पिपौरी गांव में बुधवार सुबह 75 साल के पति ने 60 साल की पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और घर के पास से गुजर रही ट्रेन से टकराकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पति मकान बेचना चाहता था, पत्नी इकलौता आसरा होने का हवाला देकर विरोध कर रही थी। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ था।
पिपौरी निवासी 75 वर्षीय प्रहलाद सैनी के परिवार में 60 वर्षीय पत्नी शशि सैनी के अलावा दो बेटे सत्येंद्र और सुरेंद्र हैं। दोनों की शादियां हो चुकी हैं। बच्चे भी हैं। गांव के मकान में सत्येंद्र पत्नी पूजा व दो बच्चों आदित्य व श्रष्टि के साथ भी रहता है, जबकि छोटा बेटा सुरेंद्र पत्नी खुशबू के साथ नौबस्ता स्थित किराए के मकान में रहकर फूल माला का काम करता है। सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह छह बजे वह बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे एक ओझा के पास ले गया था। एक घंटे बाद पत्नी ने सूचना दी कि पिता ने मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। लौटा तो मां का रक्तरंजित शव कमरे में पड़ा था। जबकि पिता फरार थे। हत्या की सूचना पर एडीसीपी साउथ, एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और जांच की। शशि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर एक गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है।
रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान मिला पति
इधर, गुजैनी पुलिस घटनास्थल की जांच कर ही रही थी कि तभी इलाके के प्रधान मुन्ना सिंह को एक बुजुर्ग के गुजैनी से गुजर रही रेलवे लाइन में घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली। प्रधान ने फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त प्रहलाद के रूप में हुई। उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थीं। जिससे अनुमान लगाया गया कि उसने जान देने का प्रयास किया होगा। पुलिस ने घायल को हैलट में भर्ती कराया।
नशेबाजी के लिए मकान तक बेचना चाहता था
फैक्टरी कर्मी बेटे सत्येंद्र ने बताया कि पिता शराब के लती थे। डेढ़ वर्ष पहले तक वह सिक्योरिटी गार्ड थे। डायबिटीज के चलते एक पैर में इन्फेक्शन हो गया था। जिसके बाद पिता 144 वर्ग गज का पिपौरी का मकान बेचने की जिद कर रहे थे। मां रहने के लिए एक मात्र आसरे को बेचने का विरोध करती थीं। मां जानती थीं कि यदि मकान बेच दिया तो पिता शराब में रुपये उड़ा देंगे। इधर, पिता ने मकान का बयाना कर दिया था। जानकारी पर मां ने एक दिन पहले विरोध किया तो पिता ने उनके संग मारपीट भी की थी।
एक बेटे को घर से निकाल चुका था
सत्येंद्र ने बताया कि पिता की नशेबाजी से पूरा परिवार तंग रहता है। छोटा भाई सुरेंद्र पिता की हरकतों का विरोध करता था, जिसके बाद पिता ने उसे निकाल दिया था। आरोप है कि प्रहलाद सत्येंद्र को भी घर से निकालना चाहता था, ताकि मकान बेचने में कोई समस्या न हो।
इस मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्य और घटनाक्रम से पति द्वारा मकान बेचने के बाद हुए विवाद में महिला की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद पति ने ट्रेन से कटकर जान देने का प्रयास किया है। घायल अवस्था में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्रवाई की जा रही है।