नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से पेरिस ओलंपिक जाते वक्त वादा लिया था कि वे लौटकर उन्हें मां का चूरमा खिलाएंगे. नीरज चोपड़ा ने अपना वादा पूरा किया तो पीएम भावुक हो उठे. पीएम ने इसके बाद नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी लिखी. पीएम ने कहा कि चूरमा खाकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई.
पीएम नरेंद्र मोदी की नीरज चोपड़ा से मुलाकात जमैका के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के स्वागत में आयोजित भोज में हुई. पीएम ने इसके बाद नीरज की मां को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘…नीरज ने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिस्ट चूरमा दिया. आज इस चूरमे को खाने के बाद मैं आपको पत्र लिखने से खुद को ना रोक सका. मैं इसे खाकर भावुक हो गया. आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी.’
पीएम आगे लिखते हैं, ‘… यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र के एक दिन पहले मिला है. मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है. जिस तरह आपका बनाया भोजन भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा.’
26 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने इसी साल पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज समेत ज्यादातर खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. कई खिलाड़ी इस मुलाकात में ऑनलाइन जुड़े थे. पीएम मोदी ने तभी नीरज चोपड़ा से वादा लिया था कि वे अपनी मां के हाथ का बना चूरमा एक दिन उन्हें खिलाएंगे.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 19:12 IST