पांच सितंबर को एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव की मां ने एसपी, एसटीएफ प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कराया है। कोर्ट 11 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
सुलतानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव की मां अब कोर्ट पहुंच गई। मंगेश की मां ने बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जौनपुर कोर्ट में वाद दायर कराया है। कोर्ट को दिए शिकायती पत्र में मंगेश की मां ने एसपी और एसटीएफ प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर षड्यंत्र करके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। कोर्ट ने मंगेश की मां की ओर से दिए गए शिकायती पत्र पर मामला दर्ज करके बख्शा थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने 11 अक्टूबर को सुनवाई के लिए तारीख तय की है।
मंगेश एनकाउंटर को लेकर गर्माई थी सियासत
अखिलेश से लेकर राहुल गांधी ने एनकाउंटर पर उठाए थे सवाल
एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव को लेकर सियासत भी गर्माई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था। सपा अध्यक्ष ने अपराधी की जाति देखकर उसे मुठभेड़ में मारे जाने की बात भी कही थी। हालांकि इस पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राजनैतिक बयानबाजी का कोई जवाब नहीं था।
क्या है पूरा मामला
सर्राफा व्यवसाई भरत सोनी डकैतीकांड में 28 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों का जेवरात और नगदी लूट ले गए थे। एसपी इस घटना का खुलासा भी किया था। उन्होंने बताया था कि लूट में 15 बदमाश शामिल थे। जिनमें से तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि 11 बदमाश फरार थे। इनमें एक लाख का इनामी मंगेश यादव भी शामिल था। पांच सितंबर को सुबह कोतवाली देहात थाना के बाईपास स्थित मिश्रपुर पुरैना के पास बदमाश और एसटीएफ में मुठभेड़ हुई। जिसमें मंगेश यादव को ढेर कर दिया गया था। पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए थे।