मुंबई: गोविंदा जी, आपको गोली कैसे लगी, क्या सच में गलती से गोली चली? और चली भी तो कैसे? कुछ गड़बड़ तो नहीं न? मुंबई पुलिस ने गोलीकांड पर गोविंदा पर सवालों की बौछार की. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से खुद को गलती से गोली लगने के मामले में जुहू पुलिस ने पूछताछ की है. सूत्रों की मानें तो गोविंदा ने पुलिस को बताया कि जब वह रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तब वो अनलॉक था और उसमें से गलती से गोली चल गई.
सूत्रों का कहना है कि गोविंदा ने बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुराना था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पहली नजर में उन्हें नहीं लगता है कि कोई गड़बड़ हुई है. हालांकि, पूछताछ करने वाले पुलिस वाले गोविंदा की के जवाबों से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस जल्द ही उनका बयान फिर से दर्ज कर सकती है. यह भी पता चला है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है. उनका बयान भी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
मुंबई पुलिस ने गोविंदा की बेटी और उनके बॉडी गार्ड से भी पूछताछ की है. दरअसल, गोविंदा को मंगलवार को अपने ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी. यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे की है. गोविंदा तब कोलकाता जाने से पहले अपने हथियार चेक कर रहे थे. अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा गोली लगने के बाद मुंबई के क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती हुए थे.
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी कहा था, ‘एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमानी में रख रहे थे, तभी वह उनके हाथ से गिर गया और उसमें से एक गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं.’
इसके तुरंत बाद गोविंदा ने प्रेस को एक वॉयस नोट भी जारी कर उन्हें और फैंस को आश्वासन दिया कि वह ठीक हैं. उन्होंने कहा था, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद, गुरु की कृपा के वजह से गोली निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना जो है, आप लोगों का धन्यवाद, प्रणाम.’
Tags: Govinda, Mumbai police, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 13:19 IST