अयोध्या में नवरात्रि पर 9 दिन मांस की बिक्री पर बैन रहेगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 3 तारीख से लेकर 11 तारीख तक जनपद में मांसाहार बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं सीएम योगी ने भी अफसरों से कहा कि खुले में मांस की बिक्री न हो।
रामनगरी अयोध्या में नवरात्रि पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 3 तारीख से लेकर 11 तारीख तक जनपद में मांसाहार बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या ने 9 दिन मांस बिक्री पर रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सुरक्षा व अन्य मुद्दों पर लम्बी चर्चा की और कई निर्देश दिए। अफसरों से कहा गया कि खुले में मांस की बिक्री न हो। अवैध स्लाटर हाउस का संचालन कहीं नहीं मिलना चाहिए। धार्मिक स्थलों के पास मांस व शराब की दुकानें न हो। अवैध/जहरीली शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखें।
उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र के समय यद्यपि सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर और बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर प्रबंध होने चाहिए। प्रत्येक मंदिर परिसर में साफ-सफाई होनी चाहिए।
पर्व-त्योहार के समय बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। परिवहन निगम को ग्रामीण रूट पर बसों को बढ़ाने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित कराएं की पुलिस हो या बस ड्राइवर/कंडक्टर, लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। डग्गामार, खस्ताहाल बसों का उपयोग नहीं होना चाहिए। नगरीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बस सेवा को बढ़ाना होगा।
अयोध्या सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया बकरा, मुर्गा और मछली सभी मांस की दुकाने बंद रहेंगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान दुकानों के खुले रहने की सूचना देने के लिए लोगों से विभाग को फोन करने के लिए नंबर जारी किया है।