सोनभद्र, संवाददाता। पिपरी स्थित ऐतिहासिक रिहंद जलाशय पर स्थित रिहंद जल विद्युत गृह ने
सोनभद्र, संवाददाता। पिपरी स्थित ऐतिहासिक रिहंद जलाशय पर स्थित रिहंद जल विद्युत गृह ने इस वर्ष बिजली उत्पादन में 30 वर्षों का कीर्तिमान बनाया है। इस वर्ष सितम्बर माह में 167.27 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। वहीं दो सितम्बर को 7.10 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर एक दिन में सबसे अधिक बिजली उत्पादन का निर्माण भी कायम किया।
अधिशासी अभियंता श्री शशि कांत राय ने बताया कि इससे पूर्व सत्र 1994-95 में अगस्त माह में 178 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था और उस वर्ष जलस्तर 882. 0 फीट तक गया था। उन्होंने आगामी समय में भी इसी प्रकार से टरबाइन व जेनेरेटर की कम से कम समय में अनुरक्षण कर अधिकतम उत्पादन करने के लिए रिहन्द की 06 यूनिटों को उपलब्ध रखने के लिए दृढ़संकल्प व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर अधीक्षण अभियंता डीबी यादव ने रिहंद जल विद्युत गृह के अधिशासी अभियंता शाशिकांत राय एवं उनकी टीम को बधाई दी। अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने इस उपलब्धि के लिये रिहंद जल विद्युत गृह समस्त सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं कर्मचारियों के योगदान को सराहा।