सोनभद्र, संवाददाता। जिले में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की समय सारिणी जारी कर दी
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की समय सारिणी जारी कर दी गई है। राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव पहली बार छह अक्टूबर को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर होगा। सोनभद्र स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव होगा।
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नई दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली गाड़ी संख्या 12454 राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की देर रात 1.38 बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 1.40 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं रांची से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12453 राजधानी एक्सप्रेस सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात 12.48 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 12.50 पर आगे के लिए रवाना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि छह माह के लिए पहले इसे ट्रायल पर चलाया जाएगा। सप्ताह में एक दिन यह ट्रेन सोनभद्र से होकर गुजरेगी। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने जिले के लोगों की मांग पर रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। वहीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री हरदीप पूरी के प्रयास से सोनभद्र को यह सौगात मिली है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी के प्रयास की सराहना की। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से जिले के लोगों को दिल्ली तक जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी।