मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग पर सुरक्षा व अन्य मुद्दों पर लम्बी चर्चा की और कई निर्देश दिए। इस दौरान ही उन्होंने सख्ती से कहा कि सड़क खोद कर पंडाल बनाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि पंडालों से यातायात में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से नवरात्र से छठ तक हर त्योहार पर 24 घंटे पुलिस को सतर्क रहना होगा। सिपाही से लेकर अधिकारी तक सड़क पर निकले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए ऐसा माहौल बनाएं कि एक भी अप्रिय घटना त्योहारों पर न हो। इसके लिए रेंज, जोन के अफसरों को भी लगातार मानीटरिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से संवाद कर लिया जए। पंडालों में लगने वाली मूर्तियां एक निश्चत सीमा से अधिक न हो। साथ ही यह भी देखा जाए कि पंडाल में ऐसा कोई कृत्य न हो जिससे किसी की आस्था को ठेस पहुंचे। प्रतिमा विसर्जन से पहले उनका रूट स्पष्ट कर लिया जाए। यह भी देखा जाए कि इन रूटों पर कोई हाईटेंशन लाइन न हो। पंडाल में अग्निशमन सुरक्षा के उपाय अवश्य होने चाहिए।
रेलवे ट्रैक की निगरानी हर समय हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, पत्थर जैसी चीजे रखकर ट्रेन को पलटने और उसमें धमाका करने की साजिश की जा चुकी है। लगातार साजिश अभी भी रची जा रही है। इसको देखते हुए रेलवे ट्रैक की निगरानी लगातार होती रहनी चाहिए। रेलवे के साथ मिलकर इंटेलिजेंस को बेहतर बनाया जाए। साथ ही ग्राम चौकीदारों को और सक्रिय करते हुए इनकी मदद भी ली जाए।
यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम हो
मुख्यमंत्री ने नवरात्र के समय प्रमुख स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल रखने को कहा है। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर और बलरामपुर में मां पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए जाए। हर मंदिर परिसर में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
ग्रामीण रूटों पर बसें बढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय अक्सर ग्रामीण रूट पर बसों की कमी दिखती होती है। परिवहन निगम को इन रूटों पर बसों की संख्याा बढ़ाने की जरूरत है। निगम यह भी देखे कि बस ड्राइवर व कंडक्टर नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। किसी हाल में डग्गामार और खस्ताहाल बसें नहीं चलाई जाए। शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बस सेवा को बढ़ाने की जरूरत है।
दीपावली पर निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मिल जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर बांट दिया जाए। त्योहार से पहले इन सभी लाभार्थियों तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए।
खुले में मांस न बिके
बैठक में अफसरों से कहा गया कि खुले में मांस की बिक्री न हो। साथ ही अवैध स्लाटर हाउस का संचालन कहीं नहीं मिलना चाहिए। धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस व शराब की दुकानें न हो। शराब दुकानें तय समय में ही खुले-बंद हो। इसके अलावा सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खाने की चीजों में मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
मिशन शक्ति का पांचवां चरण जल्दी ही
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभाग तैयारियां पूरी कर लें। मिशन शक्ति के तहत की ग्राम सचिवालय पर महिला बीट अधिकारी, आशा, एएनएम, बीसी सखी, पंचायत सचिव आदि द्वारा महिलाओं को जुटाकर उन्हें महिला संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नामांतरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में लेटलतीफी न हो। एक समय सीमा के भीतर इनका निस्तारण किया जाए।