पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सरायख्वाजा पुलिस ने विवि के ही एक छात्र की तहरीर पर मारपीट के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, यौन उत्पीड़न के मामले की जांच अभी चल रही है।
पर्यावरण विज्ञान विभाग में संविदा पर तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय को शोध के लिए रूस जाना था। इसकी तैयारी भी चल रही थी। इसी बीच एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला सामने आ गया। ऐसे में कुलपति ने तत्काल विदेश यात्रा फंड जारी करने पर रोक लगा दी। यौन उत्पीड़न सेल मामले की जांच कर रही है। सोमवार को उन्हें अध्यापन कार्य से रोकते हुए विभाग में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया। उसी दिन बीएससी आनर्स तृतीय वर्ष के छात्र सुमित ने कुछ युवकों द्वारा पिटाई किए जाने का आरोप लगाया। थाने में तहरीर देकर असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर सुधीर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्हाट्सऐप कॉल और चैटिंग के माध्यम से छात्रा को परेशान करते थे प्रोफेसर
यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि अपने केबिन में बुलाकर प्रोफेसर अश्लील हरकतें करते हैं। व्हाट्सऐप कॉल और चैटिंग के माध्यम से आए दिन तंग करते थे। जब वह कॉल का जवाब नहीं देती या उनके केबिन में जाने से इनकार करती, तो वे उसे अन्य छात्रों के सामने डांटते और अपमानित करते हैं। छात्रा ने यह भी बताया कि प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष और सीनियर छात्रों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की हैं। उधर, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नुपुर ने मामले की जांच शुरू करा दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत जांच प्रकोष्ठ के पास आया है। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।