यूपी के मिर्जापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार को सुबह मंदिर के दानपात्र से कुछ दिनों पहले हुई चोरी के मामले में पुजारी और एक युवक के बीच विवाद हो गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि युवक ने पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुजारी का दूसरा बेटा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
ये घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपचेर गांव का है। यहां स्थित शिव मंदिर की कृपाशंकर और उनका परिवार के सदस्य पूजा करते थे। इस मंदिर मिले दान से मिलने वाले चढ़ावा का उपयोग कृपाशंकर मंदिर की व्यवस्था के लिए उपयोग करते थे। कुछ दिन पहले मंदिर के दानपात्र से रुपये चोरी हो गए थे। इसी को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि विपक्षी ने पुजारी के 30 साल के बड़े बेटे श्रवण कुमार, 28 साल के छोटे बेटे पवन पांडेय और 21 साल के भतीजे शिव कुमार को गोली मार दी। इससे बड़े बेटे श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन और शिव गंभीर रूप से घायल हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आोरप मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में टीमों को गठन किया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।