बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बकरिहवा-बीजपुर मार्ग पर सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में ही
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बकरिहवा-बीजपुर मार्ग पर सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में ही सड़क है यह समझ में ही नहीं आता है। मार्ग की हालत इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि 20 किलोमीटर मार्ग पर 200 से अधिक गड्ढे नजर आते हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
बकरिहवा से बीजपुर तक बीस किमी सड़क पर सैकड़ों लोग प्रतिदिन हिचकोले खाने को मजबूर हैं। लोक निर्माण विभाग लोगों के जीवन साथ खिलवाड़ कर रहा है। सड़क पर इतने गढ्ढे है कि इन्हें गिना नहीं जा सकता। सरकार गढ्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रही हैं, लेकिन इस मार्ग पर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में ही सड़क यह समझ से परे है। सड़क की क्षमता से ज्यादा भारी वाहन भी विभाग के लिए परेशानी का सब बन रहे हैं। इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर, स्कूलों के छात्र, शिक्षक व ज़रुरतमंदों का रिहन्द नगर बीजपुर आना व जाना रहता है। बावजूद इसके संबंधित महकमा व उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी का अध्यान आकृष्ट कराया है।