उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चाचा ने 3 साल के भतीजे की गला दबाकर की हत्या कर दी। शव को बगल में स्थित नाले में फेंक दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाचा को दबोच लिया है।
रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदवल गांव में मंगलवार सुबह चाचा ने तीन वर्षीय भतीजे का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बगल में स्थित नाले में फेंक दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाचा को दबोच लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदवल गांव निवासी श्रवण कुमार के तीन बेटे सुमित, अनुज व अनूप है। इसमें सबसे बड़े बेटे सुमित की शादी हो चुकी है। सुमित व अनूप बाहर रहकर मजदूरी करते हैं जबकि घर में मौजूदा समय श्रवण कुमार व उनकी पत्नी सुमन, बहू पूनम व बेटा अनुज एक साथ रहते हैं। सोमवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए। पूनम भी अपने दो बेटे संदीप 5 वर्ष व अंकुश 3 वर्ष के साथ सो गई।
आरोप है कि अनुज सुबह चार बजे के करीब उठा और अंकुश को उसकी मां के बगल से सोते हुए उठा ले गया और गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद उसका शव बगल में स्थित नाली में फेंक दिया। सुबह पूनम की जब नींद खुली तो अंकुश को तलाशने लगी। बाहर नाली में अपने कलेजे के टुकड़े का शव देख वह दहाड़े मार कर रोने लगी। थोड़ी देर में पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चाचा अनुज को दबोच कर थाने ले आयी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर मामले से संबंधित जानकारी ली। सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। वह पहले भी छोटे बच्चों पर हमला कर चुका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।