बीजपुर। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान सरकार से 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए समझौता किया। यह समझौता नई दिल्ली में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में हुआ, जहां मुख्यमंत्री…
बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद। एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) की 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए सोमवार को राजस्थान सरकार से समझौता हुआ। एनटीपीसी रिहंद के पीआरओ रौशन कुमार ने बताया कि यह समझौता 25 गीगावाट की नवीकरण ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के अवसर पर किया गया। बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में एनजीईएल के निदेशक परियोजनाएं केएस सुंदरम और एसीएस ऊर्जा आलोक (आईएएस) नें समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर राजस्थान सरकार और एनजीईएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।