घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ओदार गांव के तिराहे पर रविवार शाम
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ओदार गांव के तिराहे पर रविवार शाम एक राखड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से ठेले और जनरल स्टोर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। इससे उनका हजारों रुपये का नुकसान हुआ।
राबर्ट्सगंज की तरफ से एक राखड़ लदा ट्रक रविवार की शाम घोरावल की ओर आ रहा था। जैसे ही ओदार तिराहे पर पर पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे पास में मौजूद ओदार गांव निवासी जगदीश विश्वकर्मा की ठेले पर लगी दुकान और एक जनरल स्टोर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनका लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं स्थानीय मजदूरों ने दुर्घटना के बाद बिखरे हुए राखड़ को सड़क किनारे गड्ढे में और खेत में डालने का काम किया। हालांकि ट्रक को देर शाम तक उठाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है।