मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा गांव में पुलिस ने सामुदायिक और पंचायत भवन में रखे तेंदू पत्ते को जब्त किया। यह पत्ते वर्षों से रखे गए थे और उनकी निगरानी ग्राम प्रधान के अधीन होती है। जांच में वन निगम के…
खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा गांव में सामुदायिक और पंचायत भवन में रखे तेंदू पत्ता को रविवार की दोपहर गाड़ी में लादकर ले जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा गांव में वर्षों पूर्व बने सामुदायिक भवन व वर्तमान पंचायत भवन में लाखों रुपए का तेंदू पता रखा हुआ था। पंचायत भवन में एक वाहन भी खड़ा था, जिस पर पत्ता लादने का प्रयास किया जा रहा था। आखिर यह पत्ता किसके द्वारा सामुदायिक भवन और पंचायत भवन में रखा हुआ था, जबकि दोनों भवनों की निगरानी ग्राम प्रधान के अधीन होती है। पंचायत भवन में तमाम कार्य संचालित होते हैं। तेंदू पत्ता की तुड़ान वन निगम से कराई जाती है वन निगम द्वारा नियुक्त कर्मचारी इसकी निगरानी करते हैं। अपनी निगरानी में तेंदूपत्ता से भरी झालों की गणना भी कराई जाती है। फिर उसी हिसाब से मजदूरों का भुगतान किया जाता है। कहीं इस खेल में वन निगम के कर्मचारी और ठेकेदार तो संलिप्त नहीं यह सवाल भी उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग मामले की निष्पक्ष जांच कराये तो इस खेल का खुलासा हो सकता है। इस सन्दर्भ में वन दरोगा रामजी लाल ने सेलफोन पर बात करने पर बताया कि मांची पुलिस ने गाड़ी समेत तेंदू पत्ता सुपुर्द किया है। आरोपियों की जांच किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।अअअअअअअअ