Astro Tips For Love Marriage: आजकल प्रेम विवाह में परेशानी का सामना करना आम बात है लेकिन चिंता न करें क्योंकि जब सच्चा प्यार पाने और शादी करने की बात आती है तो वास्तु चमत्कारी काम कर सकता है. अगर आप अपने और अपने साथी के बीच अटूट बंधन चाहते हैं तो कुछ सुझावों का पालन करें, जिससे आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ स्वस्थ संबंध बना सकते हैं, आइए जानते हैं वो कौन से अचूक उपाय है जो आपके प्रेम विवाह को संभव बना सकते हैं.
1. अपने प्रेमी या प्रेमिका का मन ही मन ध्यान करते हुए उपरोक्त मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें तथा “ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:” मंत्र का जाप करें. प्रत्येक शुक्रवार नजदीक के किसी भी राधाकृष्ण मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन कर, फूल माला चढ़ाएं तथा मिश्री का भोग लगाएं. आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चन शीघ्र ही दूर होगी तथा आपका वैवाहिक जीवन सफलता और शांति से बीतेगा. ध्यान रखें इस उपाय से वशीकरण नहीं होता वरन यह उपाय केवल प्रेम विवाह के निमित्त है.
2. प्रेमी युगल को यथासंभव प्रयास करना चाहिए कि वे दोनों शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें. यदि शुक्रवार के दिन पूर्णिमा हो प्रेमियों के लिए वह दिन अत्यंत शुभ रहता है, इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढ़ता है.
3. प्रेम में सफलता पाने के लिए प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए. इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है. ये दोनों ही दिन प्रेमियों के बीच झगड़ा तथा नफरत पैदा करते हैं. बहुत संभव है कि आपके प्रेम संबंध ही टूट जाएं.
4. गिफ्ट में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को न दें. इससे आपस में दूरियां हो सकती है. लाल, गुलाबी, पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है. चाहे तो प्रियतम/प्रेयसी को हीरा भी भेंट कर सकते हैं परन्तु यह काला या नीला नहीं होना चाहिए. इसके अतिरिक्त एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु कभी भी न दें, इससे संबंध खराब होने की संभावना होती है.
5. प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली नेपाली गौरी-शंकर रुद्राक्ष, व्हाइट गोल्ड में धारण करें.
6. प्रेमी प्रेमिकाओं में फूल खासतौर पर गुलाब के फूल का आदान-प्रदान सामान्य सी बात है. अगर आप भी अपने प्रेमी-प्रेमिका को गुलाब का फूल देते हैं तो प्यार की कामयाबी के लिए फूल देते समय कांटे निकाल दें. फूलों से अपने वैवाहिक जीवन को वह लोग भी खुशहाल बना सकते हैं जिनके बीच आपसी मतभेद बढ़ गया हो. ऐसे लोग गुलाब की बजाय लिली या आर्किड के फूलों का गुलदस्ता उपहार में दें या इनसे अपने शयन कक्ष को सजाएं.
7. विवाह के इच्छुक व्यक्ति को सोते समय अपना पैर उत्तर की ओर और सिर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.
8. मनचाहा जीवनसाथी और जल्दी विवाह के लिए कुंवारे लड़के लड़कियों को ऐसे कमरे में सोना चाहिए जिसमें एक से अधिक दरवाजे हों.
9. वास्तु विज्ञान के अनुसार विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को अपने कमरे में गुलाबी, हल्का पीला, सफेद चमकीला रंग करवाना चाहिए.
10.विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को अपने घर के दक्षिण पश्चिम भाग में लाल फूलों की पेंटिग लगानी चाहिए.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 09:39 IST