उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ। रविवार दोपहर इसने एक युवा किसान को मार डाला था। वन महकमे की टीम पिंजड़े में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गई है।
बहराइच में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर गांव में रविवार देर रात लगाए गए पिंजरे में बंधे मवेशी के शिकार के फिराक में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ कैद हो गया है। रविवार दोपहर इसने एक युवा किसान को मार डाला था। वन महकमे की टीम पिंजड़े में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गई है।
मुर्तिहा कोतवाली के ककरहा रेंज के नौबना जंगल से सटे धर्मपुर बेझा के मजरे मैकूपुरवा में रविवार दोपहर लगभग एक बजे खूंखार तेंदुए ने 35 वर्षीय कंधई पुत्र जगजीवन की जान ले ली थी। हमले में युवक की मौत से लोगों में काफी आक्रोश था, जिस पर रविवार देर रात वन विभाग ने पिजड़ा लगाया गया था। सोमवार को तड़के लगभग तीन बजे वयस्क तेंदुआ पिंजरे में बधी बकरी के शिकार के प्रयास में पिंजरे में कैद हो गया । इससे अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लगभग एक माह में यह तेंदुआ धर्मपुर बेझा में आतंक मचाए हुए था। गांव में घुसकर यह तमाम मवेशियों का शिकार कर चुका था।
तेंदुए के हमले में युवक की मौत पर सीओ मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया, मुर्तिहा कोतवाल अमितेंद्र सिंह, ककरहा वन दरोगा अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित वन व पुलिस विभाग की टीमें देर रात तक गांव में कैंप किए रहीं । रविवार रात लगभग 9:00 बजे पिंजड़ा व वन विभाग के स्पेशल टाइगर प्रोटक्शन फोर्स के साथ ककरहा रेंज अधिकारी डीपी कनौजिया भी गांव पहुंचे।
घटना स्थल तथा ग्रामीणों की ओर से बताए गए जंगली जीव के मोमेंट के क्षेत्र के आधार पर गांव के बाहर खेत में वन विभाग की ओर से पिंजड़ा लगवाया गया था ।