नई दिल्ली. ओलंपिक की मेजबानी हिंदुस्तान का सपना है और इसकी तैयारी की जा रही है. भारत जी20 का आयोजन करके दुनिया को बता चुका है कि वह किसी भी बड़े इवेंट की मेजबानी करने में सक्षम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से यह बात कही. आजादी के जश्न के इस समारोह में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का खासकर जिक्र किया. उन्होंने कहा ‘आज हमारे साथ इस तिरंगे के नीचे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है. मैं अपने सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम नए सपने और नए संकल्प और अत्यंतिक पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे. इस विश्वास के साथ मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. आने वाले कुछ दिनों में भारत का बहुत बड़ा दस्ता पैरालंपिक्स के लिए पेरिस रवाना होगा. मैं सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देता हूं.’
पीएम मोदी ने ओलंपिक की मेजबानी की तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘भारत ने पिछले दिनों जी20 की मेजबानी की. कई शहरों में ऐसा किया. 200 से ज्यादा इवेंट किए. पूरे विश्व में जी20 का इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ. इस बार हुआ. इसने एक बात सिद्ध कर दी है कि भारत से बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की ताकत है. अगर ये सिद्ध हो चुका है तो हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी हम करें. इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं.’
Tags: 2024 paris olympics, Independence day, Narendra modi, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:40 IST