ओबरा पन बिजली परियोजना ने स्थापित किया नया कीर्तिमान 0 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन 25 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके पूर्व जुलाई 2000 में 49.03 मिल
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा जल विद्युत स्टेशन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ओबरा पन बिजली परियोजना की टीम ने एक विशेष महीने में बनाए गए रिकॉर्ड उत्पादन को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
बताया जाता है कि सितंबर महीने में ओबरा डैम में भरपूर पानी उपलब्धता एवं हाइडिल की तीनों मशीनें कंडीशन में होने के कारण 50 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन 25 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके पूर्व जुलाई 2000 में 49.03 मिलियन यूनिट और जुलाई 2001 में 49.72 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करने का रिकॉर्ड ओबरा पन बिजली परियोजना के नाम है। अधिशासी अभियंता इं आरएस जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि स्थापना के लगभग 50 वर्ष बाद भी बेहद कम खर्च में ओबरा हाइडिल से पूरी क्षमता के साथ ग्रीन एनर्जी पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, जिससे देश प्रदेश का कोना कोना रोशन हो रहा है। उन्होंने इसके लिए हाइडिल प्रबंधन को बधाई दी है।