अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की डील्स लाइव हैं. यहां से गैजेट, एसेसरीज़, इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत घर के कई सामान को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसी बीच बात करें कुछ ऐसे प्रोडक्ट की जो खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम आने वाला है. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं लैपटॉप पर मिलने वाले ऑफर के बारे में. वैसे तो मार्केट में लैपटॉप के कई ऑप्शन हैं लेकिन अगर आप एक किफायत लैपटॉप को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपका काम यहां अमेज़न पर हो जाएगा.
आज हम अमेज़न पर मिलने वाले कुछ ऐसे ऑफर की बात कर रहे हैं जिसके तहत ब्रांडेड लैपटॉप को 40,000 रुपये से कम दाम पर घर लाया जा सकता है. यहां लैपटॉप पर 40% तक की छूट दी जा रही है. सेल में मिलने वाले सबसे पहली डील Dell 15 लैपटॉप की बात करें तो इसकी असल कीमत 47,876 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 27,740 रुपये में घर लाया जा सकता है.
अमेज़न सेल में से Asus Aspire Lite को भी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस लैपटॉप की असल कीमत 50,990 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 25,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.
Dell Inspiron 3520 को इस फेस्टिवल सेल में बड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप को ग्राहक 48,282 रुपये के बजाए 30,980 रुपये में घर लाया जा सकता है.
Lenovo IdeaPad Slim 1 को ग्राहक 42,590 रुपये के बजाए 21,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही Acer Aspire 3 Celeron को भी सेल में 33,990 रुपये के बजाए 18,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. 20 हज़ार रुपये की रेंज में आने वाला ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए काम की चीज़ साबित हो सकती है.
ये हैं महंगे वाले लैपटॉप
Acer Travelmate Business लैपटॉप को ग्राहक इस सेल में से 89,990 रुपये के बजाए 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Asus Vivobook 15 को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 76,990 रुपये के बजाए 39,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो कि आपके लिए काफी अच्छी डील साबित हो सकती है.
अच्छी बात ये है कि सेल में खरीदारी करने पर अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. साथ ही 24 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Tags: Amazon Prime
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 09:13 IST