ओबरा/रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। एक माह में तीसरी बार शुक्रवार की देर रात रिहंद और
ओबरा/रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। एक माह में तीसरी बार शुक्रवार की देर रात रिहंद और ओबरा बांध के चार-चार फाटक खोले गए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई भारी बारिश से बढे़ जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध का फाटक खोला गया। रिहंद से कुल 55 हजार तथा ओबरा से 60 हजार क्यूसेक पानी निकला जा रहा है।
जल विद्युत पिपरी के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि रिहंद बांध के गेट नंबर 6 को शुक्रवार की देर रात 11.15 पर तथा गेट नंबर 7 को रात 11.35 पर तथा गेट नंबर 8 को रात 12.20 पर खोला गया है। वहीं पांच नंबर गेट को शनिवार की दोपहर 12.30 बजे पंद्रह- पंद्रह फीट खोला गया है। पिपरी बांध से कुल लगभग 55 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। वर्तमान में पिपरी बांध का जलस्तर 870.20 पर स्थिर है। रिहंद बांध पर स्थित जल विद्युत के 50 मेगावाट क्षमता की कुल 6 इकाइयों को पूरी लोड पर चलाकर लगभग 300 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। उधर रिहंद बांध के गेट खुलने के बाद ओबरा बांध में बढ़ रहे पानी के दबाव के कारण ओबरा बांध का भी 4 गेट खोल दिया गया है। जल विद्युत के अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि ओबरा बांध का गेट नंबर 8 को शुक्रवार की देर रात 11.15 पर तथा 9 नंबर गेट को 11.25 पर एवं 7 नंबर गेट को 11.35 पर तथा गेट नंबर 6 को 12.30 खोला गया है। बताया कि गेट नंबर 6, 7,8 एवं 9 को दस दस फीट खोला गया है। ओबरा बांध से कुल लगभग 60 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। वहीं ओबरा जल विद्युत की 33 मेगावाट क्षमता की तीनो इकाइयों को पूरी लोड पर चलाकर लगभग 87 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।