यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति की मौत के बाद महिला ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की इस कदम के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उधर, पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
ये घटना अकबपुर क्षेत्र का है। मूलरूप से रहनियांपुर निवासी श्याम जी अवस्थी कस्बे में ओवरब्रिज के पास मकान बनाकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। वह ट्रैक्टर पर भाड़ा ढोने का काम करते थे। छह दिन पहले श्याम जी ने संदिग्ध हालात में घर में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही उनकी 42 साल की पत्नी सीमा देवी तनाव में रहती थीं। शुक्रवार रात उन्होंने मकान में फांसी लगा कर जान दे दी। शनिवार सुबह जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर गांव से आए परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए। अकबरपुर कोतवाल के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। मोहल्ले के लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस को भेजा गया था लेकिन पहुंचने के पहले ही शव को ले जा चुके थे।
शाहजहांपुर में 12वीं की छात्रा ने नदी में कूदकर की आत्महत्या
शाहजहांपुर जिले के खुदागंज क्षेत्र में 12वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से देवहा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। क्षेत्राधिकार तिलहर अमित चौरसिया ने मंगलवार को बताया कि खुदागंज क्षेत्र के मोहल्ला सदर निवासी मनमोहन ने थाने पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री आराध्या सिंह (15) सोमवार रात घर से निकली थी लेकिन घर वापस नहीं आई। लापता छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को देहवा नदी के पुल पर आराध्या की चप्पल मिली।
चौरसिया ने बताया कि परिवार वालों ने पहुंचकर इस बात की पुष्टि की कि वह चप्पल आराध्या की है। जिस पर पुलिस टीम ने पड़ोसी ग्राम इंदरपुर सुथा के गोताखोरों को बुलाकर नदी में खोजबीन शुरू कराई गई। गोताखोरों के अधक प्रयास के बाद नदी से आराध्या का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। मृतक के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने लिखने में बहुत होशियार थी। हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।