HSSC Police Constable Vacancy : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल जीडी और कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन और कांस्टेबल माउंटेंड के पदों पर निकली 5666 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा गई है। अब इस बंपर भर्ती के लिए hssc.gov.in पर जाकर 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। पहले आवेदन के लिए 24 सितंबर तक का समय दिया गया था।
ध्यान रहे कि सीईटी पास अभ्यर्थी ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं। रिक्त पदों में 4000 पद पुरुषों जीडी कांस्टेबल के लिए और 600 महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं। इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं। ये भर्ती विज्ञापन संख्या 14/2024 के तहत हैं। पुलिस कांस्टेबल की 5600 नई वैकेंसी के अलावा माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज (विज्ञापन संख्या 15/2024 ) के लिए 66 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं।
वैकेंसी विवरण
पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1440, एससी=720, बीसीए=560, बीसीबी=320, ईडब्ल्यूएस=400, ईएसएम-जनरल=280, ईएसएम-एससी=80, ईएसएम-बीसीए=80, ईएसएम-बीसीबी=120)
महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=258, एससी=108, बीसीए=84, बीसीबी=48, ईडब्ल्यूएस=18, ईएसएम-जनरल=42, ईएसएम-एससी=12, ईएसएम-बीसीए=12, ईएसएम-बीसीबी=18)
पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=360, एससी=180, बीसीए=140, बीसीबी=80, ईडब्ल्यूएस=100,
ईएसएम-जनरल=70, ईएसएम-एससी=20, ईएसएम-बीसीए=20, ईएसएम-बीसीबी=30)
योग्यता – 12वीं पास हो। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस, / एससी, / पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया – सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे।
फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।